• sldic1324@gmail.com |
  • 9838590599

हमारे बारे में

ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य सेश्रीमती लालिता देवी इण्टर कालेज गुम्मा, गाजीपुर की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से इण्टर कालेजों का अभाव है।मारकण्डेय महादेव इण्टर कालेज, गुम्मा, गाजीपुर की स्थापना सन् 2000 में इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। गुम्मा, गाजीपुर में स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है।

कला संकाय के कुल 7 विषय एवं विज्ञान संकाय के कुल 5 विषयों से समृद्ध है। इस इण्टर कालेज में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है।

नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। प्राध्यापक अपनी कक्षाओं के प्रति सजग रहे हैं। इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है। परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने में प्राचार्य-प्राध्यापकों की प्रेरणा और कर्मचारियों की मुस्तैदी यहाँ देखी जा सकती है।

2022 © All Rights Reserved | Designed and Developed by Web Technology